कुशीनगर, सितम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। सुप्रीम कोर्ट ने अगले दो साल के भीतर सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दुदही ब्लॉक के शिक्षकों की बैठक हुई। ब्लॉक अध्यक्ष अरुणेंद्र राय ने कहा कि सेवा के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके तमाम शिक्षक 55 वर्ष की उम्र में परीक्षा देंगे या बच्चों को पढ़ाएंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है। पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे। इस दौरान मंत्री रामनिवास जायसवाल, विद्या सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, संतोष कुमार प्रसाद, बांकेबिहारी लाल, योगेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, राजेश प्रसाद बौद्ध, रामेश्वर यादव, अजय राय, रुबी गुप्ता, राजकुमार राय, मुनौव्वर अली...