गोपालगंज, फरवरी 24 -- गोपालगंज। महाशिवरात्रि पर बुधवार को शहर के पुलिस लाइन स्थित शिवालय से भोले शंकर की बारात निकलेगी। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विगत दो दशक से चली आ रही परंपरा के तहत इस बार भी महाशिवरात्रि पर शहर में शिवजी की बारात भव्य और आकर्षक होगी। बारात में आम से लेकर खास तक शामिल होंगे। बताया कि 25 फरवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। 26 को शिव बारात पूरे धूमधाम से झांकी के साथ निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...