महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा ब्लाक के ग्राम बड़हरा महंथ में उड़ीसा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ धाम की निकाली जाने वाली भव्य रथयात्रा के तर्ज पर बीते 239 वर्षों से भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने की परंपरा चली आ रही है। इस यात्रा में ग्राम सभा तथा आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में हिन्दू-मुस्लिम श्रद्धालु गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देते हुए शामिल होते हैं। इस बार की रथयात्रा शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी। बड़हरा महंथ गांव स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर से पहली बार वर्ष 1786 में यह पवित्र रथ यात्रा निकाली गई थी। रथयात्रा अपराह्न एक बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकाली जाएगी। मठाधीश सहित पुजारियों द्वारा मंदिर के गर्भगृह में सर्वऔषधि, गुलाब जल से मिश्रित 108 घड़े के जलों से भगवान जगन्नाथ ...