बलिया, जुलाई 8 -- नगरा। स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग की लेकर ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली नौ जुलाई बुधवार को निकाली जाएगी। यह जानकारी बीईओ आर पी सिंह ने देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं बच्चों के संचारी रोग से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली बीआरसी से निकलकर कर बाजार होते हुए चचयां स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर समाप्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...