मुरादाबाद, फरवरी 27 -- -मस्जिदों में कुरान सुनाने और तरावीह की तैयारियां मुक्कमल -एक या दो मार्च से हो सकता है माहे-रमजान का आगाज मुरादाबाद, संवाददाता। माहे-रमजान का आगाज एक या दो मार्च से हो सकता है। शुक्रवार शाम रमजान का चांद दिखा तो शनिवार को पहला रोजा हो सकता है। फिलहाल, रमजान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मस्जिदों में कुरान सुनाने के लिए हाफिजों ने तैयारी कर ली है। साथ ही तरावीह की तैयारी भी कर ली गई है। बाजार में रमजान के लिए खजला-फैनी और खजूर की खरीदारी शुरू हो गई है। शहर की मस्जिदों, मदरसों और घरों में रमजान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कई क्षेत्रों में रंगाई-पुताई और रंग-बिरंगी झालरों से मस्जिदों को सजाया गया है। हालांकि माहे-रमजान का आगाज होने का इंतजार है। लोग रामजान के चांद का दीदार करने का इंतजार कर रहे हैं। हाफिज वलीउल...