भागलपुर, मार्च 11 -- भागलपुर। नगर निगम में बुधवार को 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। इस बार 689 करोड़ 98 लाख 18 हजार 970 रुपए का बजट पेश किया जाएगा। स्थायी समिति से बजट पहले ही अनुमोदित हो गया है। बुधवार को मेयर डा. बसुंधरा लाल नगर निगम की सामान्य बोर्ड में बजट प्रस्तुत करेंगी। इस दौरान सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। नगर निगम के सभी अधिकारियों को भी उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है। मेयर ने बताया कि आय बढ़ाने के लिए होल्डिंग टैक्स वसूली बढ़ाने एवं होर्डिंग टेंडर, मार्केट कॉम्प्लेक्स आदि को शामिल किया गया है। जहां जहां राशि अटकी हुई है वहां से भी जल्द वसूली का प्रावधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...