जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- जमशेदपुर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रविवार को दोपहर बाद जमशेदपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को वह यहां नियुक्ति पत्र वितरण के बाद अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। चर्चा है नियुक्ति पत्र बांटने के बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक करेंगे लेकिन उनके कार्यक्रम की सूची में अभी तक इस तरह की कोई समय नहीं आवंटित किया गया है। वह दोपहर तक यहां से वापस चले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...