भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर। टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन के आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार तक चलेगी। 22 मई तक ही कोई भी आवेदन विवि में नामांकन के लिए कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। 24 मई को पहली मेधा सूची प्रकाशित करनी है। इस लेकर दो दिन पूर्व ही पोर्टल बंद किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि जिन आवेदकों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे अनिवार्य रूप से आवेदन कर लें। अन्यथा बाद में किसी भी नामांकन प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...