मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र- 2019-22, 2020-23, 2021-24 तथा 2022-25 के बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए स्नातक पार्ट-2 और पार्ट-3 में नामांकन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से जारी है। नामांकन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है, जो सोमवार को समाप्त हो जाएगी। स्नातक पार्ट-2 में वही विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे जो पार्ट-1 उत्तीर्ण हैं, जबकि पार्ट-3 में केवल वे छात्र शामिल होंगे जिन्होंने पार्ट-1 और पार्ट-2 दोनों उत्तीर्ण किए हैं। विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय सीमा का पालन करते हुए दस्तावेज सत्यापन और नामांकन/रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...