जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की तैयारी को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। डीएम ने बताया कि एक जनवरी 2026 के आधार पर पुनरीक्षण कार्य 28 अक्तूबर से प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन दलों ने अभी तक बूथवार बीएलए नामित नहीं किए हैं, वे आठ नवम्बर तक नाम भेज दें। मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन 29 अक्तूबर से 4 नवम्बर तक किया गया। प्रस्तावित मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची दस नवम्बर को प्रकाशित की जाएगी तथा आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची 18 नवम्बर तक तैयार होगी। डीएम ने कहा कि बहुमंजिली इमारतों, कॉलोनियों व झुग्गी-झोपड़ी वाले क्षेत्रों में नए मतदान केंद्र स्थापित करने पर विचार क...