भभुआ, नवम्बर 1 -- निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल अधिकारियों ने लिया भाग कहा, निर्वाचन आयोग की ओर से मिले निर्देश के तहत अफसर करें काम (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर अफसरों द्वारा किए जा रहे कामकाज की समीक्षा करने के लिए डीएम सुनील कुमार ने शुक्रवार की शाम में बैठक की। इस बैठक में निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी मतदाता पर्ची का वितरण 3 नवंबर तक करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चैनपुर के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी पर्ची वितरण के दौरान मतदान के परिवर्तित समय के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने की बात कही। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 तक मतदान कराने क...