मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय डिग्री सेमेस्टर -2, शैक्षणिक सत्र- 2024-28 में नामांकन तथा पंजीयन को लेकर दोबारा 26 जून से पोर्टल खोल रखा है। जिसमें विद्यार्थियों को अंतिम रूप से 30 जून तक का समय दिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो जायेगी। जानकारी देते हुए मुंविवि के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र- 2024-28 के नियमित तथा सत्र- 2023-27 बैकलॉग के वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश सेमेस्टर-2 में अपना नामांकन तथा पंजीयन नहीं करा पाये हैं, वे 30 जून तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराते हुए नामांकन तथा पंजीयन करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...