फतेहपुर, नवम्बर 22 -- फतेहपुर। राजेश साहू, पेशकार सम्बद्ध अहलमद न्यायालय जिलाधिकारी के प्रकरण के मामले में शनिवार को मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के तत्वाधान में प्रशासनिक अधिकारी मो. ताहिर की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मौजूद पदाधिकारी और सदस्यों ने मामले को लेकर गम्भीरता के साथ चर्चा की। बाद में निर्णय लिया गया कि 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम को मामले से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें मांग की गई कि प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए राजेश साहू को न्याय दिलाया जाए। संघ के अध्यक्ष सरफराज हुसैन एवं मंत्री रामकिशोर आदि पदाधिकारियों ने संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील की कि शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए ज्ञापन कार्यक्रम का सम्पन्न कराएं।

हिंदी हि...