भागलपुर, अगस्त 15 -- भगलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से हावड़ा तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन 16 अगस्त से जमालपुर से चलेगी। यह ट्रेन 6 घंटे 35 मिनट में जमालपुर से हावड़ा के बीच 450 किमी का सफर तय करेगी। ट्रेन जमालपुर से 15:30 बजे रवाना होकर भागलपुर, मंदारहिल, हंसडीहा, दुमका, रामपुर हाट के रास्ते 22:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। केन्द्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता जमालपुर में ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तैयारियों का जायजा लेने एसडीएम कुमार अभिषेक, एसडीपीओ अभिषेक आनंद व बीडीओ प्रभात रंजन पहुंचे। उन्होंने जंक्शन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जमालपुर वासियों की विश...