भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर। शहर के नये नगर आयुक्त शुभम कुमार कल यानी बुधवार को छुट्टी से लौट सकते हैं। इसको लेकर नगर निगम के सभी शाखाओं और प्रभागों में तैयारी शुरू कर दी गयी है। बता दें कि पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद नये नगर आयुक्त छुट्टी पर चले गये थे। जिसके बाद आपदा प्रबंधन एडीएम कुंदन कुमार को प्रभारी नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी थी। वहीं वित्तीय शक्तियां नहीं होने की वजह से नगर निगम के कई कार्य और योजनाएं लंबित चल रही हैं। नगर आयुक्त के छुट्टी से लौटने के बाद विकास कार्य और योजनाओं के क्रियान्वन में तेजी आने की संभावना है। इधर स्मार्ट सिटी के भी कई लंबित योजनाओं सहित सैंडिस कंपाउंड आदि स्मार्ट सिटी की योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया में भी तेजी आयेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...