बहराइच, मार्च 8 -- नानपारा। बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अभिभावक काफी दिनों से परेशान हो रहे, लेकिन आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहा है। जहां अपडेट हो रहा वहां निर्धारित राशि से ज्यादा लिया जा रहा है। समस्या को देखते हुए नगर पालिका नानपारा कार्यालय, नगर पंचायत रुपईडीहा कार्यालय, विकास खंड नवाबगंज, शिवपुर कार्यालय में 10 मार्च को कैंप लगाकर आधार कार्ड अपडेट किया जाएगा। नानपारा की उपजिलाधिकारी अंजनी यादव ने बताया कि अभिभावक इन स्थानों पर पहुंचकर आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...