साहिबगंज, जनवरी 2 -- साहिबगंज। साहिबगंज होकर चलने वाली भागलपुर-आजिमगंज कटुआ पैसेंजर तीन जनवरी को दोनों तरफ से रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि न्यू फरक्का-आजिमगंज रेलखंड पर शनिवार को सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण के लिए लेबल क्रॉसिंग गेट नंबर वन सी को हटाने को लेकर पोड़ाडांगा हाल्ट और आजिमगंज के बीच अप व डाउनलाइन पर सुबह 08.30 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक के लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहेगा। इस कारण इस रूट होकर चलने वाली भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर(53029,53030) का परिचालन रद्द रहेगा। उधर, रांची डिविजन में इंटर लॉकिंग वर्क को लेकर आगामी छह व सात जनवरी को भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस 13404/13403 रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...