सिद्धार्थ, जुलाई 8 -- सिद्धार्थनगर। जनपद में हरित आवरण बढ़ाने के लिए पौधरोपण जन अभियान अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत बुधवार को जनपद में कुल 43.48 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। वन विभाग का पौधारोपण लक्ष्य 13.78 लाख और अन्य 28 विभागों का लक्ष्य 29.70 लाख है। यह जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार के ने दी। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के दौरान विशिष्ट वन एकता वन, ऑक्सीवन, गोपाल वन, त्रिवेनी वन, खाद्य वन, बाल वन, मित्रवन, ग्राम वन व युवा वन की स्थापना वन विभाग द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...