उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव। 7 जून को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नवाबगंज बाईपास चैत्रवर परिसर स्थित पक्का तालाब, परशुराम परिसर में शिव व हनुमान जी मंदिर जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा के अलावा नगर पंचायत नवाबगंज के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सहकारी बैंक सभापति अरूण सिंह ने बताया कि 7 जून को सुबह 10 बजे डिप्टी सीएम मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री/जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, सांसद डॉ. साक्षी महाराज विशिष्ठ अतिथि होंगे। बताया 5 जून को शिव जी व हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। 6 को 7 बजे कार्यक्रम स्थल पर राम चरित मानस का पाठ शुरू होगा। 7 को सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पूर्ण आहूति की जाएगी।

हिंदी ह...