सहारनपुर, अगस्त 3 -- सहारनपुर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोमवार को सहारनपुर दौरे पर आ सकते है। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई है। शनिवार भर जिले भर के अफसरों की गाड़ियां दौड़ती रही और तैयारियों में जुटे रहे। जगह-जगह निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का कार्य चलता रहा। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर नगर निगम ने भी युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। शहर की प्रमुख सड़कों के गड्ढों को भरवाया जा रहा है, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जा रही है और जगह-जगह पेड़ों की कटाई व छंटाई कर रास्तों को साफ किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। एसएसपी और डीएम समेत तमाम अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। सीएम योगी जिले में विकास यो...