रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। हार्ट फुलनेस संस्था रुद्रपुर द्वारा 16 नवम्बर को ग्रीन कान्हा रन आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी हार्टफुलनेस राज्य युवा केंद्र समन्वयक शौर्य अरोड़ा और ग्रीन कान्हा रन समन्वयक सोमेंद्र एवं निखिल मुंजाल के दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन कान्हा रन का आयोजन मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रीन कान्हा रन का आयोजन 16 नवंबर रविवार को प्रातः 7:30 बजे मनोज सरकार स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें छह किलोमीटर, तीन किलोमीटर और फन रेस होगी। इसके बाद हार्टफुलनेस जागरूकता एवं ध्यान सत्र आयोजित किया जाएगा। बाद में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पदक वितरित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, विशिष्ट अतिथि विधायक शिव अरोरा, एसपी...