लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में चार अक्तूबर को जिले में आ रही है। इस समिति में 20 विधायकों का दल शामिल है। समिति जनप्रतिनिधियों के दिए गए प्रस्तावों के बारे में जानकारी करेगी। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करेगी। इसके बाद पीलीभीत के लिए रवाना हो जाएगी। प्रशासन समिति की बैठक की तैयारियों में जुटा है। समिति के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार चार अक्तूबर को समिति सीतापुर से शाम को जिले में आएगी। रात्रि विश्राम करने के बाद पांच अक्तूबर को दोपहर में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक करेगी। इसके बाद छोटी काशी गोला में कॉरीडोर का निरीक्षण करने के साथ मन्दिर में दर्शन पूजन करेगी। यहां से समिति पीलीभीत के चूकावीच पहुंचेगी। पीलीभीत में अधिकारियों के साथ बैठक करके समिति बरेली के लिए ...