प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। हाईकोर्ट में अधिवक्ता चेंबर व मल्टी लेवल पार्किंग के उद्घाटन 31 मई को होना है। इसके उद्घाटन के लिए सीजेआई बीआर गवई 30 मई को ही प्रयागराज आ जाएंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के कई वरिष्ठ न्यायाधीश व कई हाईकोर्ट के जजेज भी आएंगे। जिले में माननीयों के आगमन को लेकर अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने 100 से अधिक अधिकारियों को तैनात कर दिया है। प्रत्येक जज के साथ एयरपोर्ट पर रीसीव करने वाले अधिकारी, एयरपोर्ट से फ्लीट के साथ चलने वाले अफसर और सर्किट हाउस में ड्यूटी अफसर लगा दिए गए हैं। तहसीलदार सदर एयरपोर्ट पर आगंतुकों को रीसीव करेंगे और नायाब तहसीलदारों की ड्यूटी फ्लीट के साथ लगाई गई है। एसडीएम सर्किट हाउस में ड्यूटी पर रहेंगे। वहीं, अगर कोई शहर में घूमने के लिए कहीं जाना चाहेगा तो एडीए...