पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। बाद में में 27 नवंबर को वुर्चअली गोरखपुर इज्जतनगर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कर सकते हैं। इसकी अंदरखाने तैयारियां चल रही हैं। फिलहाल केंद्रीय राज्यमंत्री का संसदीय क्षेत्र में दौरे को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी किए गए कार्यक्रम के अंतर्गत 24 नवंबर को वे दिल्ली से शाहजहांपुर पहुंचने के बाद 25 नवंबर को पूरनपुर में आयोजित गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपरांत अमरईयाकला, रघुनाथपुर में जनसंवाद करेंगे। यहां मेडिकल कॉलेज में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के सम्मेलन के उपरांत एक निजी उदघाटन कार्यक्रम और फिर चंदोई से शाहजहांपुर लौट जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...