बलिया, अक्टूबर 9 -- बैरिया। क्षेत्र के सिताब दियारा के लाला टोला में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट पर जेपी जयंती का आयोजन हो रहा है। शनिवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन तथा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे। इसको लेकर ट्रस्ट पर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि उप राष्ट्रपति और राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना के रास्ते वापस लौट जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...