बदायूं, जून 11 -- बदायूं, संवाददाता। भीषण गर्मी में दिनरात बिजली कटौती से लोग परेशान है। फॉल्ट के नाम पर दिनरात कटौती की जा रही है। जिससे लोग ठीक से नहीं सो पा रहे हैं। शहर के मोहल्ला कल्यान नगर में बिजली की केबल जल जाने के कारण दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। वहीं, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाहर खां सराय में सोमवार की रात बिजली की लाइन में अचानक फॉल्ट हो गया। जिससे रातभर मोहल्ले की बिजली गुल रही। शहर के मोहल्ला कल्यान नगर में रविवार को बिजली की केबल में आग लग गई। जिससे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति दो दिन से बाधित है। सभासद मोहित सक्सेना ने बताया कि अंडरग्राउंड लाइन की केबल में रविवार को अचानक आग गई। आग लगते ही आधे मोहल्ले की बिजली गुल हो गई। उन्होंने इसकी शिकायत विद्युत निगम के अधिकारियों से लेकर डीएम से की। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हु...