भभुआ, मई 8 -- (पेज चार) भभुआ। शहर के वार्ड 18 में किराए के मकान में रहने वाले कल्याण विभाग के कर्मी नीरज कुमार के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपयों के जेवरी की चोरी कर ली। नीरज ने नगर थाना में केस दर्ज कराया है। लिखा है कि चार मई को शादी समारोह में औरगंाबाद गया था। लौटने पर मकान का ताला टूटा देखा। चोरों ने सोने की दो अंगुठी, दो लॉकेट, चांदी का काड़ा, 50 हजार नकद व मोबाइल की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रहे है। हि.प्र. तार टांगने के दौरान चंदोश का युवक झुलसा चांद। धरौली बॉर्डर स्थित लंका गांव के पास ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक प्राइवेट मिस्त्री करंट चपेट में आकर झुलस गया। पीड़ित 35 वर्षीय विवेक बिंद उर्फ पंडुल बिंद चंदोश मड़ई गांव निवासी राममूरत बिंद का पुत्र है। सीएचसी के प्रभारी डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार ...