पाकुड़, मई 14 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान एवं जाहेरस्थान योजनाओं की कार्यों प्रगति की समीक्षा कर कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं में गति देने एवं लगातार उनकी मॉनीटरिंग करते रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने दिवाकलीन विद्यालय के कार्यों की समीक्षा किया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले के सभी नौ दिवाकलीन विद्यालय की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी दिवाकलीन विद्यालय में पढ़ाई में सुविधा हेतु स्मार्ट स्पीकर...