मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, सदस्य रूबेल रविदास एवं संजय कुमार शनिवार को जिला अतिथि गृह में पहुंचे। कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद ठक्कर बापा कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय पोखरैरा एवं बोचहां का भी जायजा लिया। आयोग के उपाध्यक्ष ने जिले के विकास मित्र समन्वयकों के साथ अतिथि गृह सभागार में बैठक की। विकास मित्रों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में सभी परिवारों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने एवं उनका लाभ दिलाने के निर्देश दिये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...