जमशेदपुर, जून 16 -- आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम बिष्टूपुर में 17 जून को आयोजित होने वाले कल्याण महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का कल्याणम (दिव्य विवाह) भव्य रूप से संपन्न होगा। महिला स्वयंसेवकों द्वारा लड्डुओं को पैक करने का कार्य पूर्ण उत्साह के साथ किया जा रहा है। मंदिर कमेटी ने जमशेदपुर के सभी भक्तों को 17 जून को श्री राम मंदिर, बिष्टूपुर में आयोजित कल्याण महोत्सव में शामिल होकर भगवान के आशीर्वाद और पुण्य के भागी बनने की अपील की है।यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है, जो भक्तों को भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को और गहरा करने का अवसर प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...