लातेहार, सितम्बर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा बुधवार को लातेहार परिषदन भवन पहुंचे, जहां उनका आधिकारियों ने स्वागत किया । उन्होंने आईटीडीए एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरना स्थल, कब्रिस्तान की चारदीवारी समेत चल रही योजनाओं की जांच की जाएगी। विकास योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशंसा पर ही सरना स्थल और कब्रिस्तान की घेराबंदी होगी। मंत्री ने बताया कि जिले में संचालित योजनाओं की जांच की जाएगी ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...