अलीगढ़, दिसम्बर 3 -- जवां, संवाददाता। नगर पंचायत जवां में कल्याण मंडप के नाम से गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 3 करोड़ की लागत से मंडप तैयार किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्य का टेंडर एक कम्पनी को दिया था, जिसका कार्य चलते हुए दो साल बीत गए लेकिन अभी तक मंडप तैयार नहीं हुआ है। जवां नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवती देवी ने जब वहां निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तो निर्माण कार्यों में देरी होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की उनका कहना है कि कंपनी निर्माण कार्य में काफी देर कर रही है। अभी कार्य को चलते हुए दो साल हो गए हैं अभी तक मंडप का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है आपको बता दे कि ये मंडप अलीगढ़ जिले के सबसे बड़ा मंडप तैयार किया जा रहा है, जहां गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न किया जाया करेगा लेकिन अभी तक मंडप का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्त...