उत्तरकाशी, नवम्बर 17 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में आयोजित बैठक में राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक मोरी की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष कल्याण सिंह रावत तथा महामंत्री धीरेन्द्र चमोली को निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर तेगीराम, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, संयुक्त मंत्री प्रमोद चौहान को निर्विरोध चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष कल्याण सिंह रावत ने कहा कि सभी सदस्यों के एकजुट सहयोग से ब्लॉक मोरी हर चुनौती में सफलता प्राप्त करेगा। महामंत्री धीरेन्द्र चमोली ने कहा कि पूरे समर्पण और निष्ठा से संगठनात्मक कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए वरिष्ठ शिक्षकों ने मार्गदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...