बिजनौर, जून 23 -- आषाढ़ माह के दूसरे रविवार को ग्राम कोट कादर के कल्याण मल देवता के दर्शन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ हजारों श्रद्धालुओं ने देवता के दर्शन कर कुंडारे लगाएं। प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह में प्रत्येक रविवार को ग्राम कोट कादर के कल्याणमल देवता के दर्शन हेतु लाखों की तादाद में कई जिलों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। श्रद्धालु एक दिन के लिए मात्र रविवार को कल्याणमल देवता के दर्शन करके अपने घरों को वापस चले जाते हैं। मात्र एक दिन के लिए दर्शन करने वालों की भीड़ भारी तादाद में उमड़ती है। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मेला कमेटी तथा पुलिस प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं। दूर-दराज से आने वाले वाहनों को व्यवस्थित करना श्रद्धालुओं को जाम के झाम से मुक्ति दिलाना ताकि गोद में लिए मां अपने बच्चों को भी देवता के दर्शन करा सके, यह एक बड़ी चुनौ...