कानपुर, नवम्बर 13 -- कल्याणपुर। रावतपुर निवासी राजमिस्त्री मानसिंह का 13 वर्षीय बेटा आशीष नौवीं कक्षा का छात्र है। स्कूल में हुए टेस्ट में कम नंबर आने पर मां ने डांट दिया था। जिससे नाराज होकर आशीष घर से चला गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने आशीष की तलाश की। उसके न मिलने पर परिजनों ने रावतपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...