रांची, अगस्त 10 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर बाजार मैदान में रविवार को झारखंड निर्माता, जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के सम्मान में श्रद्धांजलि सह शोक सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरवीएम केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने की, जबकि संचालन सचिन पासवान एवं इदरीस अंसारी ने संयुक्त रूप से किया और धन्यवाद ज्ञापन जेसीएमयू क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल राम ने दिया। सभा में राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, पंचायत प्रतिनिधि, झारखंड आंदोलनकारी, मजदूर-किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके निधन को राज्य व देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और उनके बताए मार्ग, संघर्ष, त्याग और आदर्शों पर च...