गोपालगंज, अगस्त 31 -- कटेया। कटेया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में 25 अगस्त को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित चंद्रभूषण पांडेय ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि घटना के दिन दोपहर करीब 2 बजे जब वे स्कूल से पढ़ाकर घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सोने के गहनों समेत करीब 9 लाख रुपए की संपत्ति चोरी हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...