कानपुर, दिसम्बर 5 -- कल्यानपुर में एक जमीन को लेकर चल रहे विवाद में कल्याणपुर पुलिस ने 11 माह बाद दो महिलाओं व भू माफिया समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिर्जापुर गांव निवासी गणेश तिवारी के मुताबिक पनकी निवासी क्षमा सिंह चौहान से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। जिसपर न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश किया था। बावजूद इसके 6 जनवरी 2025 को क्षमा सिंह अपने सहयोगी धर्मेंद्र सिंह, भूमाफिया लाली शुक्ला, जितेंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह चौहान, पप्पू, ओमप्रकाश सिंह व आशीष सिंह जमीन पर पहुंच कर वहां कब्जा करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने असलहा लहराते हुए गालियां व जान से मारने की धमकी दी। तभी वहां अंजू गुप्ता के साथ पहुंचे शॉपिंग मॉल संचालक अनिल गुप्ता ने दावा किया कि उन्होंने एक करोड़ 80 लाख रुपये में इस जम...