हाजीपुर, सितम्बर 8 -- राजापाकर । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर फकीर टोला में पुलिस लाइन से दो बस महिला पुरुष सुरक्षा बल घटनास्थल चौसीमा कल्याणपुर भेजा गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी महुआ किसलय कुशवाहा, एसडीपीओ महुआ, एसडीपीओ महनार, एसडीपीओ हाजीपुर, बीडियो आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार राजापाकर थाना पहुंचे एवं शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर बखरी बड़ाई पंचायत के मुखिया अरशद हुसैन के साथ बैठक की। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय बाद हाजीपुर सदर अस्पताल में मृतक नासिर शाह के पोस्टमार्टम हेतु पांच व्यक्ति को हाजीपुर भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को निर्धारित पांच व्यक्तियों को दिया गया। शव लेकर सभी गांव पहुंचे जहां पुलिस सुरक्षा बलों की भारी व्यवस्था की गई है। समाचार लिखे जाने तक शव को कब्र में दफन नहीं किया गया था। मृतक के सभी परिजन...