कानपुर, अप्रैल 25 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर पुलिस ने मोबाइल लुटेरे व उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया। शातिर गत पांच अप्रैल को नया शिवली रोड से एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। दो नाबालिग साथियों के साथ पकड़े गए लुटेरे ने अपनी पहचान बर्रा निवासी हर्ष भदौरिया बताई। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के चार मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर लिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोर को बाल सुधारगृह व आरोपित युवक को जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...