समस्तीपुर, जून 21 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के बाद कटाव जारी हो गया है। कटाव की रोकथाम को लेकर विभाग की ओर से 800 फीट में बंडाल का निर्माण कराया गया था। इसमें से करीब 50 फीट में धंस गया है। एक माह के अंदर ही बंडाल धंसने से लोगों में बाढ़ में दहशत व्याप्त हो रही है। विभाग के द्वारा प्लास्टिक के बैग में मिट्टी भरकर लकड़ी के टुकड़े के सहारे बंडाल का निर्माण कराया गया था। हालांकि निर्माण स्थल पर बोर्ड नहीं लगाने के कारण बंडाल निर्माण में कितने करोड़ की राशि व्यय की गई थी इसका पता नहीं चल सहा है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मोरवाड़ा ढाला से उत्तर बागमती नदी में कटाव की रोकथाम को लेकर करीब 800 फीट में विभाग के द्वारा प्लास्टिक के बैग में मिट्टी भरकर बंडाल का निर्माण कराया गया था परंतु गुरुवार की रा...