कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। जीटी रोड कल्याणपुर से इंदिरानगर को जाने वाली सड़क के डिवाइडर पर बंद किए गए कट को खोलने पर डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने दोबारा विचार करने का फैसला लिया है। व्यापारियों और इलाकाई लोगों की मांग पर ट्रैफिक पुलिस मंगलवार को वहां जाकर पूरी तरह से ट्रैफिक का आकलन करेगी। सकारात्मक रिपोर्ट आने पर जीटी रोड के डिवाइडर के बंद किए गए कट को जनहित में खोल दिया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया, निरीक्षण के दौरान इलाके के व्यापारियों और आमजनों ने शिकायत की थी कि कट बंद होने से काफी दूर से घूमकर आना पड़ता है। यह दिक्कत उन लोगों को अधिक होती है जो लोग पनकी मार्ग से क्रॉसिंग पार करके इंदिरानगर जाते हैं। जब ये लोग आगे जीटी रोड पर जाते हैं तो भी यू टर्न लेने पर जाम लगता है। इसके अलावा शहर के अन्य बंद हुए कटों में जह...