बेगुसराय, मार्च 3 -- बीहट,निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड परिसर स्थित नीरज सभागार में सोमवार को विकास मित्रों तथा आवास सहायकों के साथ बैठक कर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के महादलित तथा दलित मुहल्ले में विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। प्रशिक्षु बीडीओ पूजा कुमारी तथा बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि महादलित तथा दलित लोगों को सभी प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मुहल्ले में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। मोहल्लों में अपेक्षित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बाबत विकास मित्रों से जानकारी ली गई। बीडीओ ने बताया कि बहुत जल्द इस दिशा में सार्थक पहल शुरू की जाएगी। मौके पर सनोज कुमार, विपिन कुमार, सुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...