सुपौल, जनवरी 28 -- वीरपुर/बसंतपुर। गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। यहां एसडीएम नीरज कुमार ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे दर्जनों जनकल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों को उन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने वीरपुर में नवनिर्मित एयरपोर्ट, अस्पताल आदि का जिक्र करते हुए इस क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया। अपना संपूर्ण जीवन समाज तथा राष्ट्र को समर्पित करने वाले कई शिक्षाविद् और देश के सिपाहियों को एसडीएम ने फूल माला, अंग वस्त्र, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर डीसीएलआर अनंत कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन क...