मधेपुरा, मई 19 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। कुरसंडी महादलित टोला में रविवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरीय उपसमाहर्ता रूपा कुमारी ने शिविर का निरीक्षण कर कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। शिविर प्रभारी राजकिशोर झा की देखरेख में आयोजित शिविर में एससी-एसटी वर्ग के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए आवेदन लेकर समस्या का समाधान किया गया। शिविर के माध्यम से 22 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह ने बताया कि शिविर में एससी-एसटी वर्ग की महिलाओं और बच्चों को आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के प्रमाण-पत्र दिए गए। कैंप में राजस्व विभाग, मनरेगा, शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत...