बेगुसराय, नवम्बर 2 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में आयोजित 11वीं संस्कृति संध्या में शनिवार को ग्लोबल आर्ट गढ़हरा-बरौनी के कलाकारों के द्वारा लोक गीत एवं लघु नाटक की प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति के आरंभ में आरती कुमारी द्वारा गंगा भजन, देवी गीत-भइली डुमरी के हो फूल, शशिकांत कुमार द्वारा मंगल भवन अमंगल हारी, निर्गुण गीत-अँगना, दुआर, महल अटरिया, विदेशिया लोकगीत पिया गैले कलकतवा ऐ सजनी, राजा जी खजनवा दे द, कबीर भजन एवं लालू बिहारी ने तेरे नाम का दीवाना तेरे घर को ढूँढता है... की प्रस्तुति दी। गायक कलाकारों के साथ शशिकांत कुमार ने हारमोनियम, जितेंद्र कुमार ने ढोलक एवं शिव कुमार ने खंजरी और निखिल ने कोरस के रूप में संगत किया। भजन के बाद ग्लोबल आर्ट के नन्हे कलाकारों के द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्य...