मऊ, सितम्बर 18 -- मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कसारा स्थित कल्पनाथ राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हास्पिटल में पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवारा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया। स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। कारागार मंत्री ने कहा कि जिले में सभी चिकित्सकीय सेवाओं से परिपूर्ण यह जिले का प्रथम अस्पताल होगा, जहां मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं बहुत ही सस्ते दर पर उपलब्ध उपलब्ध होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि जिले के सृजनकर्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री कल्पनाथ राय के विकसित और समृद्ध मऊ का सपना अब साकार ...