गौरीगंज, जून 11 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव के पास खड़े ट्रैक्टर के कल्टीवेटर से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टीकरमाफी निवासी राम गुलाम सरोज का 28 वर्षीय पुत्र अनुराग बुधवार को बाइक से अमेठी जा रहा था। जैसे ही वह डेढ़ पसार गांव के पास पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बंधे कल्टीवेटर से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी अमेठी भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...