हाथरस, अक्टूबर 22 -- हाथरस। सहपऊ क्षेत्र के गांव चिंता की गढ़ी में खेत जोतने को जाते वक्त कल्टीवेटर सहित ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव चिंता की गढ़ी निवासी 35 वर्षीय प्रवेश कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह रात को करीब नौ बजे कल्टीवेटर-ट्रैक्टर लेकर अपने खेत को जोतने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गांव से करीब 300 मीटर आगे अनियंत्रित होकर कल्टीवेटर सहित ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे प्रवेश कुमार दब गया। यह देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। काफी कड़ी मशक्कत के बाद युवक को ट्रैक्ट...