पौड़ी, दिसम्बर 2 -- कल्जीखाल ब्लाक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल डांगी में पढ़ने जा रहे बच्चों को स्कूल आवाजाही के समय रास्ते में भालू दिखाई देने के मामले में वन विभाग भी हरकत में आया है। इस स्कूल में तीन बच्चें डांगी गांव के तो इतने ही बच्चे थनूल गांव के पढ़ने आते हैं। गांव से स्कूल जाते वाले रास्ते में झांडियां होने की वजह से बच्चों को आए दिन वन्य जीवों का खतरा बना रहता है। ऐसे में बच्चे डरम और बाजार बजाकर स्कूल जा रहे हैं ताकि वन्य जीव हमलावर न हो जाए। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में अभिभावकों और यहां गठित एसएमसी से वार्ता की है ताकि बच्चें सुरक्षित स्कूल आवाजाही कर सके। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया है कि कल्जीखाल ब्लाक के इस स्कूल को लेकर विभागीय टीम को भी रूट प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। डीए...